- सभी अधिकारी रहें अलर्ट मोड पर : डीएम
पौड़ी : लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुये जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद के समस्त तहसीलों के लिये सतर्कता रहने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि कहीं भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध होता है तो उसे तत्काल यातायात के लिए सुचारु किया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना की सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा से निपटने के लिए आवश्यक खोज एवं बचाव उपकरणों जैसे वुड कटर, कंक्रीट कटर आदि को पूरी तरह तैयार और क्रियाशील अवस्था में रखें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी अधिकारी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहना चाहिये। इसके अलावा यदि किसी नदी या गदेरे का जलस्तर अचानक बढ़ता है तो निचले क्षेत्रों में तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाय। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को 24 घंटे सक्रिय रहते हुए हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिये हैं।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी