विकासनगर : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र का है, जहां लेबर चौक के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 11:10 बजे सेलाकुई थाने के कंट्रोल रूम को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां लेबर चौक के पास एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में स्कूटी चला रहा सूरज (20) मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि उसके साथ सवार मुकेश (26) और अनिल (22) को गंभीर अवस्था में सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
सेलाकुई थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के अनुसार, तीनों युवक सेलाकुई की एक निजी कंपनी में काम करते थे। रविवार रात वे अपने मित्र सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर जमालपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान दोबारा शराब के ठेके की ओर जा रहे थे कि लेबर चौक के पास यह हादसा हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। हादसे के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी