हरिद्वार : हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर के वसंत कुंज में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। यह वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बावजूद जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस छत के रास्ते घर में दाखिल हुई। अंदर का नज़ारा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
बेडरूम में महिला का शव खून से सना पड़ा था। उसके सिर पर डंडे और लोहे की सरिया से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। छत पर पति का शव मिला, जिससे अंदेशा है कि उसने खुदकुशी की। मृतक पति ई-रिक्शा चालक था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दंपति के बीच आए दिन झगड़े होते थे और संतान को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा था।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह ने बताया, “महिला ने सोमवार देर रात एक परिचित महिला को फोन कर अपने घर बुलाया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच पाई। उसी रात यह वारदात हुई।”
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि यह गृह क्लेश का मामला है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

More Stories
SGRRU में वैश्विक अनुसंधान अनुदान पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिखाई वैश्विक तस्वीर, दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित योन्सेई विश्वविद्यालय के साथ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने किया एमओयू साइन
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने की राज्य में बारिश तथा बर्फबारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को 24 x 7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश