पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नैल गांव के ग्रामीण इन दिनों भालू के आंतक से सहमे हुए है। मंगलवार को भालू ने गांव के चार काश्तकारों की गोशाला को क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
नैल गांव निवासी धर्म सिंह ने बताया कि गांव में भालू ने उमाशंकर, भीमराज सिंह, कल्याण सिंह और धर्म सिंह की गोशाला को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पूर्व प्रधान संजय रमोला ने कहा कि भालू के आंतक से लोगों घरों से निकाले से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों स्कूलों में अवकाश चल रहा है लेकिन जल्द ही स्कूल खुलने वाले हैं ऐसे में यदि समय रहते भालू के आंतक से निजात नहीं दिलायी जाती है तो बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने वन विभाग से भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
इधर, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा भालू के चार गोशालाओं को क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी मिली है उनका निरक्षण किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
More Stories
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में इथिक्स एवं गुड क्लीनिकल एवं लैब प्रैक्टिस पर कार्यशाला
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त