गोपेश्वर (चमोली)। यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) स्कीम के अंतर्गत चमोली जिले में डिजिटल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने के लिए स्थापित किए जा रहे बीएसएनएल 4जी सैचूरेशन टावरों के प्रगति की मंगलवार को समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि टावर के कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएं जिससे बरसात में आई आपदा के समय किसी भी गांव की कनेक्टिविटी प्रभावित न हो।
बैठक में डीएम तिवारी ने अधिकारियों को कहा कि जिले के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित बीएसएनएल 4जी सैचूरेशन मोबाइल टावरों की स्थापना कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि स्थल चयन, बिजली कनेक्शन, भूमि समन्वय और अन्य प्रशासनिक प्रक्रिया में यदि कोई अड़चन हो तो उसे तत्काल जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए।
जूनियर टेलिकॉम अधिकारी ने बताया कि यूएसओएफ के अंतर्गत जिले में 10 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। इनमें से अनसूया, हडुंग लगा सेजी, स्कंड में टावरों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि शेष पर कार्य प्रगति पर है, और आगामी जुलाई माह तक इनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि गोणा चक धारकुमाला, भ्यूडार, द्रोणागिरी और पेंग चकलाता में संकरे रास्ते के कारण साइट पर उपकरणों को ले जाने में कठिनाई हो रहीं है जिस पर प्रशासन की मदद से कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह स्कीम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसके सफल क्रियान्वयन से जिले की डिजिटल पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण कर स्थल पर कार्यों की भौतिक प्रगति की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आंनद सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी