30 July 2025

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का एक्शन, अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर, निर्माण सील

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माणों और प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने देहरादून और मसूरी में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने और सील करने की कार्रवाई की है।

प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बाबू पन्त, संजय और अजय द्वारा नौगांव मान्डूवाला डी0बी0आई0टी0 रोड, देहरादून में लगभग 40 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिरा दिया। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता प्रीतम सिंह, सुपरवाईजर प्यारेलाल जोशी और पुलिस बल मौजूद रहे।

वहीं, एक अन्य मामले में किशन बहुगुणा द्वारा इंदिरा कॉलोनी, श्रीनगर स्टेट, कैम्पटी रोड, मसूरी में अवैध रूप से खुदाई करके कॉलम खड़े करते हुए किए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को सील कर दिया। इस कार्रवाई में अवर अनुज पाण्डे, अनुराग नौटियाल, सुपरवाईजर संजीव, उदय नेगी और इंद्रेश नौटियाल शामिल थे।

MDDA के अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माणों और प्लाटिंग के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे प्राधिकरण से अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण का कहना है कि अवैध निर्माणों को रोकने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे।

You may have missed