हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के आदेशों तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन मदरसों – कासमिया दावत उल उलूम निकट अबरार मस्जिद सेक्टर 6 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, इमदादिया दारूल उलूम निकट आयसा मस्जिद सेक्टर 8 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, जामिया इस्लामिया गुजरान कालागढ़ बस्ती गुज्जर बस्ती गैंडीखाता को सीज किया गया।


More Stories
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
चार धाम यात्रा को चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर – डाॅ. धन सिंह रावत