कोटद्वार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका मानना है कि यह चुनाव आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेगा, जिसमें भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पिछले वर्षों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और विकास के नाम पर किए गए छलावे से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। अब समय आ गया है जब जनता अपने मताधिकार के माध्यम से इन नीतियों का जवाब देगी।”
उन्होंने आगे कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक संकेतक होंगे, जिनसे यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। राणा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस मजबूत संगठनात्मक ढांचे और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने वाली नीतियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएगी। जसवीर राणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जमीनी स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाएं और जनता के बीच कांग्रेस की योजनाओं और दृष्टिकोण को पहुंचाएं।
More Stories
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में इथिक्स एवं गुड क्लीनिकल एवं लैब प्रैक्टिस पर कार्यशाला
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त