गोपेश्वर (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को गोपेश्वर नगर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली में पुलिस के जवानों के साथ विभिन्न विभागों के कर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने मिलकर शहर के विभिन्न हिस्सों, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों की सफाई की। गंदगी और कूड़े को हटाकर शहर को स्वच्छ के लिए सामूहिक प्रयास किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। उन्होंने प्रतिज्ञा की कि वे न केवल अपने आसपास सफाई रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान यह संदेश भी दिया गया कि स्वच्छता केवल अभियान तक सीमित न रहकर, इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए जिससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिंध्याचल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छवि बंसल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार, सिविल जज लवल कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, हिमाद के सचिव उमाशंकर बिष्ट आदि मौजूद रहे।
More Stories
200 मीटर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, चालक गंभीर
धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग बनाएगा मास्टर प्लान
डीएम सविन बंसल की संवेदनशीलता से गरीब परिवार को राहत, चंदुल के तीन बच्चों को मिला आवासीय स्कूल में दाखिला