चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास सोमवार सुबह एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक महिला हरियाणा की रहने वाली थी। घायल पिता और बेटी को प्राथमिक उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार देर शाम से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण हाईवे पर कई जगह मलबा आ गया, जिससे आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, बारिश के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे हाईवे पर यात्रा करना खतरनाक हो गया है। प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और मौसम की जानकारी लेने की अपील की है। हाईवे पर मलबा हटाने का कार्य जारी है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन