कोटद्वार । वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी पीएल शाह ने कोटद्वार नगर निगम के नये नगर आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागीय शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
मंगलवार को नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से भेंट की। वह इससे पूर्व उत्तरकाशी में अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वह 2020–21 में भी नगर आयुक्त कोटद्वार रह चुके हैं और हरिद्वार में भी प्रशासनिक सेवाओं में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण, जल निकासी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। नगर के वार्डों में नियमित सफाई के लिए मॉनिटरिंग प्रणाली लागू की जायेगी। कहा कि नगर के विकास कार्यों में स्थानीय लोगों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उनका समाधान किया जायेगा।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन