कोटद्वार : बुधवार को यातायात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक मैक्स संख्या UK15TA0819 का चालक अपने वाहन को लालबत्ती चौक कोटद्वार से कौड़ियां चौक की तरफ तेजी और खतरनाक तरीके से चलाकर यातायात मे व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। जिसने कुछ वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया है। इस सूचना पर यातायात निरीक्षक कोटद्वार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मैक्स संख्या UK 15TA 0819 को BEL रोड पर रोककर स्वांस परीक्षण किया तो वाहन चालक अभिषेक पुत्र खुशीराम निवासी कौड़ियां कैम्प कोटद्वार नशे शराब में वाहन को चलाने की पुष्टि हुई, चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज किया गया। जिसको आवश्यक कार्यवाही के लिए कोतवाली कोटद्वार दाखिल किया गया।
More Stories
विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में उत्तराखंड के फायरफाइटर्स ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीते 9 पदक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा – “राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय”
परम पूज्य दलाई लामा जी ने पूरी दुनिया को शांति, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाया – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी