लक्ष्मणझूला : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस मनाए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके तहत आज थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा स्वर्गाश्रम पार्किंग के पास स्थित नीलकंठ जीप टैक्सी यूनियन के चालकों के साथ गोष्ठि का आयोजन कर चालकों को नशामुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया है।
वही आज अंतराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर स्थानीय जीप टैक्सी चालकों को नशा मुक्ति ओर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर, चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया पुलिस ने टैक्सी यूनियन के चालकों को जागरूकता पाॅपलेट भी वितरित किए है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला ने बताया कि वाहन चालकों को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूक करना है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके। वहीं उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जानकी सेतु, गरूड़ चट्टी तिराहा और पशुलोक बेराज पर चेकिंग पोस्ट बनाकर लगातार चेकिंग की जा रही है। जहां पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कार्यवाही भी की जा रही है। जागरूकता गोष्ठी में नीलकंठ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भगत सिंह पयाल, विजेंद्र विष्ट, अनिल पयाल, राजपाल रावत, हरेंद्र सिंह, मंगल सिंह, विजयपाल रावत, रोशन रावत,ओर उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, हेड का. सुनील राठी ओर पंकज शर्मा मौजूद रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप