कोटद्वार : भाबर स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में हरिद्वार स्थित एकम्स कम्पनी के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइब आयोजित की गयी जिसमें फार्मेसी विभाग के बी फार्म०ए० व एम० के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. सरवानन ने बताया कि बी०फार्म से 10 व एम० एससी कैमिस्ट्री के 2 कुल 12 ( तनुश्री, कल्पना, रितिका, प्रियंका, गौरव, अमित, सूरज, मनीष, मनीष, मोहित, गुंजन, व अमन) छात्र – छात्राओं को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया का आधार प्राथमिक परिचय, समूह चर्चा तथा साक्षात्कार रहा। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डा. अनिल सिंह, डा. आशा सिंह, डा. विभांशु विक्रम एवं कुलपति प्रोफे. (डा.) पी.एस.राणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई दी, साथ ही उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा डीन डॉ. के. सरवानन, रक्षन्दा, रीना, शारिक व कम्पनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप