देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लाॅटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, मासूम अली नामक व्यक्ति द्वारा जी0एस0आर0 क्रिकेट एकेडमी के निकट शिमला बाई-पास रोड, देहरादून में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से प्लाॅटिंग की जा रही थी। यह प्लाॅटिंग लगभग 18 से 20 बीघा और 10 बीघा भूमि पर की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही में सहायक अभियन्ता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियन्ता अभिजीत थलवाल, सुपरवाईजर सुरेश और पुलिस बल मौजूद रहे।
MDDA के अधिकारियों ने बताया कि अवैध प्लाॅटिंग के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्राधिकरण किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से अवैध प्लाॅटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे जमीन खरीदने से पहले उसकी वैधता जांच लें और सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य के लिए सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त हैं।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप