मुनिकीरेती/टिहरी : आगामी कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार 27 जून को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी खण्डेलवाल ने विशेष रूप से मुनिकीरेती क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को ढालवाला स्थित चंद्रभागा पार्किंग का निरीक्षण कर क्षेत्र की क्षमता मापने और क्षमता के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पार्किंग क्षेत्र में कूड़ेदान, मोबाइल टॉयलेट और स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। चंद्रभागा के पास तिराहे पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यातायात को सुगम बनाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है और इसकी सफलता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल, उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आशीष घिड़ियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन