देहरादून : उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार, 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जनपदों में चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करेंगे।
- पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को आयोजित होगा।
- दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न कराया जाएगा।
- जबकि मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी।
- इस बार पंचायत चुनाव 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे।राज्य के 12 जिलों में कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस पंचायत चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग ने सभी जिला प्रशासन को चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन