पौड़ी : तहसील लैन्सडौन में कार्यरत नायब नाजिर संजय जोशी को ड्यूटी से बार-बार अनुपस्थित रहने तथा राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी लैन्सडौन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया कि नायब नाजिर समय-समय पर बिना पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहते थे, जिससे उनके पटल से संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। पूर्व में उन्हें वेतन वृद्धि पर रोक जैसे अनुशासनात्मक दंड भी दिये गये थे, परन्तु उनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं देखा गया। अप्रैल व मई 2025 के दौरान उन्हें कई बार चेतावनी व स्पष्टीकरण जारी किये गये, किन्तु उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नायब नाजिर को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी पौड़ी को जांच अधिकारी नामित किया गया है तथा निलंबन अवधि के दौरान नायब नाजिर को तहसील पौड़ी से संबद्ध किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यों के निष्पादन में पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन