1 August 2025

एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी व चम्पावत पुलिस ने 951 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

  • नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार  कार्यवाही जारी
  • 951 ग्राम अवैध चरस के साथ एसओजी व चम्पावत पुलिस टीम नें किया एक तस्कर  गिरफ्तार 
चम्पावत : पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु  सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम मे 29 जून 2025 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत एसओजी एंव चम्पावत पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग चम्पावत चाय बगान रोड से अभियुक्त पूरन चन्द भट्ट पुत्र रामदत्त भट्ट निवासी कनयूड़ी थाना तामीली जनपद चम्पावत उम्र 45 वर्ष के कब्जे से काले रंग के बैग के अन्दर सें 951  ग्राम अवैध चरस  बरामद कर गिरफ्तार किया गया।  उक्त सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत में अन्तर्गत धारा 08/20एन0डी0पी0एस0 एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पुलिस टीम 

  • लक्ष्मण सिंह जगवाण प्रभारी एसओजी
  • उपनिरीक्षक ललित पाण्डेय कोतवाली चम्पावत
  • हेड कांस्टेबल मतलूब खांन (SOG)
  • कांस्टेबल मौ. नासिर (SOG)
  • कांस्टेबल उमेश राज (SOG)
  • कांस्टेबल सूरज कुमार (SOG)

You may have missed