23 January 2026

दो दिनों से नहीं खुल पाया त्रिशूला मोटर मार्ग

पोखरी (चमोली)। पोखरी-चमसिल-काण्डई-त्रिशूला मोटर मार्ग दो दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक नहीं खुल पाया है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण काफलपानी और त्रिशुला के बीच भारी मलवा आने से त्रिशूला को जोड़ने वाला मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया था। अभी तक सड़क मार्ग यातायात के लिए नहीं खुल पाया है। पुश्तों के टूटने से भी मार्ग पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है। इस कारण त्रिशूला, काफलपानी, भरतपुर, डामक,चरपाणी और शरणाचाई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों  को दैनिक जरुरतों की पूर्ति और विभागीय कार्यो के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर और  तहसील मुख्यालय पोखरी की आवाजाही में दिक्कते आ खड़ी हो गई है। लोग पैदल ही आवाजाही करने को विवश है।

त्रिशूला की निवर्तमान प्रधान कमला देवी, विनोद नेगी, रघुनंदन नेगी, किशन नेगी समेत तमाम ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई  के अधिकारियों से मांग की जेसीबी मशीन भेजकर तत्काल अवरुद्ध मोटर मार्ग  को यातायात के लिए खोला जाए। इससे ग्रामीणों को आवाजाही सुनिश्चित होगी।

इधर, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनमोहन विजल्वाण ने बताया कि जेसीबी मशीन को मौक़े पर भेज दिया गया है। मलवा पत्थर हटाने का कार्य जारी है। मौसम अनूकूल रहा तो शीघ्र ही मोटर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा।

You may have missed