4 July 2025

एनएचआईडीसीएल को किया नोटिस जारी, जाने कारण

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग के उमट्टा में बार-बार मलबा आने से हाइवे के बाधित होने पर उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग की ओर से गुरूवार को एनएचआईडीसीएल के उप महाप्रबंधक कैंप कार्यालय नंदप्रयाग को आपदा अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है।

एसडीएम सोहन सिंह रांगड की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि बद्रीश होटल, उमट्टा तथा जयकंडी-कालेश्वर हाइवे पर लगातार मलबा आने की बार-बार सूचना के बाद भी एनएचआईडीसीएल की ओर से तत्काल आवश्यक कार्रवाई न किया जाना आपदा प्रबंधन के अंतर्गत लापरवा मानते हुए नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस में कहा गया है कि गुरूवार को बद्रीश होटल, उमट्टा तथा जयकंडी-कालेश्वर हाइवे पर लगातार मलबा आने सूचना के बाद भी एनएचआईडीसीएल की ओर से तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। इससे यहां पर जाम की स्थिति बन गई। इस कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगतार मलबा आने से पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त होने से कर्णप्रयाग में पेयजल सुचारू नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में भी एनएचआईडीसीएल को पूर्व में भी सूचना दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नोटिस में कहा गया है कि मार्ग को अविलंब सुचारू किया जाए तथा समय सीमा के अंतर्गत कार्य न किए जाने का स्पष्टीकरण दिया जाए। अन्यथा आपदा अधिनियम के तहत अग्रीम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गौरतलब है कि उमट्टा बद्रीश होटल के उपरी ओर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर आ रहे है। इससे यहां पर आय दिन हाइवे अवरूद्ध हो रहा है। एनएचआईडीसीएल की ओर से यहां पर कार्य किया जा रहा है लेकिन स्कबर की स्थिति व कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठते जा रहे है। ऐसे में बार-बार हाइवे बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी आ रही है। गुरूवार को भी यहां पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गया था। इससे हाइवे बाधित चल रहा है।