देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए 5 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई है। राज्य में नांमाकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से प्रारंभ हुई थी। हरिद्वार के अलावा सभी जनपदों में कुल 63,812 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जो जमीनी लोकतंत्र में जनता के भारी उत्साह को दर्शाता है।
नामांकन के अंतिम दिन 5 जुलाई को कुल 31,622 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। प्राप्त कुल नामांकन पत्रों के अनुसार सदस्य, जिला पंचायत के 358 पदों के लिए कुल 1,907 नामांकन प्राप्त हुए। सदस्य, क्षेत्र पंचायत के 2,974 पदों के लिए कुल 11,629 नामांकन प्राप्त हुए। प्रधान, ग्राम पंचायत के 7,499 पदों के लिए कुल 22,028 नामांकन प्राप्त हुए। सदस्य, ग्राम पंचायत के 55,587 पदों के लिए कुल 28,248 नामांकन प्राप्त हुए।
नामांकन प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, निर्वाचन का अगला चरण नामांकन पत्रों की जांच का है। सभी प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 09 जुलाई, 2025 तक सम्पन्न किया जाएगा। दिनांक 10 एवं 11 जुलाई, 2025 को नाम वापसी का अवसर दिया जाएगा।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी