10 July 2025

एसबीआई टंगसा इंटर कालेज को बांटी सामग्री

गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय स्टेट बैंक गोपेश्वर ने चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज टंगसा को वाटर प्यूरिफायर, डबल बैटरी इन्वर्टर तथा छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए।

बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार आर्य ने सामाजिक दायित्व के तहत स्कूली बच्चों के लिए सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जमा स्कीमों तथा साइबर क्राइम की जानकारी भी छात्रों को दी। उन्होंने एसबीआई की सैलरी पैकेज स्कीम को शिक्षकों के सम्मुख रखा। भरोसा दिया कि बैंक आगे भी इसी तरह का सहयोग प्रदान करता रहेगा।

इस दौरान कालेज के शिक्षकों कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने बैंक प्रबंधक के सहयोग पर आभार जताया। उम्मीद जताई कि बैंक भविष्य में भी इसी तरह जनहित के कार्यों को बढ़ावा देता रहेगा।

You may have missed