नलबाड़ी : असम के नलबाड़ी जिले में एक अजीबो-गरीब लेकिन बेहद चर्चित घटना सामने आई है। बरलियापार गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी से कानूनी तौर पर तलाक लेने के बाद 40 लीटर दूध से नहाकर अपनी “आज़ादी” का जश्न मनाया। यह दृश्य बॉलीवुड फिल्म के किसी डायलॉग या स्टंट जैसा जरूर था, मगर इसके पीछे छिपी थी एक आम आदमी की गहरी पीड़ा और रिश्तों में टूटी उम्मीद की कहानी।
घटना मुकलमुआ पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां माणिक नामक युवक की पत्नी दो बार अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर जा चुकी थी। माणिक ने बताया कि उसने अपनी बेटी के भविष्य की खातिर रिश्ते को संभालने की कोशिश की और दोनों बार पत्नी को माफ भी किया, लेकिन तीसरी बार जब पत्नी फिर भागी और इस बार बच्ची को भी साथ ले गई, तो माणिक ने कानूनी रूप से तलाक लेने का फैसला किया।
“अब मैं बोझ से मुक्त हूं”
तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद माणिक ने कैमरों के सामने खुद पर चार बाल्टी (लगभग 40 लीटर) दूध उड़ेलते हुए कहा…आज से मैं आज़ाद हूं! यह दूध नहीं, मेरे ऊपर चढ़ा मानसिक बोझ है जो मैं धो रहा हूं।” यह दृश्य लोगों को अनिल कपूर की फिल्म नायक की याद दिला गया, जिसमें राजनीतिक जीत के बाद उन्हें समर्थक दूध से नहलाते हैं। लेकिन माणिक की “दूध स्नान” किसी जीत की नहीं, एक टूटे रिश्ते से मिली मुक्ति की कहानी है।
बोलते हुए भरे गले से माणिक ने कहा कि “मैंने अपनी बेटी के लिए सबकुछ सहा, बार-बार पत्नी को घर लाया। लेकिन, जब उसने घर और बच्ची दोनों को छोड़ दिया, तो मैं पूरी तरह टूट गया। आज तलाक के बाद लग रहा है जैसे नया जन्म लिया हो। ये दूध आत्मशुद्धि का प्रतीक है।”
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोग इसे एक व्यक्ति की भावनात्मक टूटन और उसके प्रतीकात्मक उपचार के तौर पर देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे “ड्रामेबाज़ी” और ध्यान खींचने वाला स्टंट भी बता रहे हैं। यह सवाल भी उठा है कि जब महिलाएं ऐसे रिश्तों से बाहर निकलती हैं, तो उन्हें सहानुभूति मिलती है, लेकिन पुरुषों की भावनात्मक प्रतिक्रिया अक्सर मज़ाक का विषय क्यों बन जाती है?
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब