कपकोट : राजकीय उच्चतम प्राथमिक विद्यालय रैथल, कपकोट में विकासखंड स्तरीय भाषा कार्यशाला के समापन अवसर पर उपजिलाधिकारी कपकोट अनिल सिंह रावत द्वारा प्रतिभाग किया गया। चार दिवसीय कार्यशाला में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ और समूह गान जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध किया। 09 जुलाई से संचालित इस कार्यशाला में बाल प्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला द्वारा विद्यार्थियों को भाषा के मूल तत्वों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से सिखाया गया। कार्यशाला के दौरान बच्चों ने अपनी स्वयं की पत्रिका तैयार की और दीवार पत्रिका का भी आकर्षक प्रकाशन किया।
खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, उपखंड शिक्षा अधिकारी अजीत कर्नवाल तथा विद्यालय के शिक्षकों ने ऐसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों की प्रतिभा विकास और भाषा समझ को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण बताया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और वृक्षारोपण के साथ किया गया।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब