मसूरी। मसूरी के प्रमुख पर्यटन स्थल माल रोड पर रविवार सुबह एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से अचानक धुआं निकलता देखा गया और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि पास की तीन अन्य दुकानों में भी धुआं भर गया, जिससे व्यापारी और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
More Stories
राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला, उत्तराखंड पंचायत चुनाव में सिम्बल प्रक्रिया कल 2 बजे तक स्थगित
सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व धीराज सिंह गर्ब्याल ने बद्रीनाथ, माणा एवं औली क्षेत्रों का किया निरीक्षण
“हरित भविष्य की दिशा में एक कदम” एनडीआरएफ की पहल