14 July 2025

मंगलौर : पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से टली, आक्रोशित कांवड़ियों को पुलिस ने सूझबूझ से किया शांत

मंगलौर/रुड़की : उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी और सूझबूझ ने आज सोमवार को मंगलौर के पास एक बड़ी घटना को टाल दिया। कांवड़ियों के एक ट्रक और रोडवेज बस के बीच हुई टक्कर के बाद आक्रोशित कांवड़ियों को पुलिस ने समय रहते शांत कर दिया, जिससे तोड़फोड़ और हिंसा की आशंका समाप्त हो गई। यह घटना आज सुबह लगभग 11:15 बजे कुरड़ी गांव के पास घटी।

जानकारी के अनुसार, आज 14 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11:15 बजे डायवर्जन प्वाइंट पुलिस सहायता केंद्र नहरपुल मंगलौर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अपर उप निरीक्षक (एएसआई) नरेंद्र राठी को सूचना दी। सूचना मिली कि मंडी की ओर कुरड़ी गांव के पास ग्राम के गेट के सामने कांवड़ियों के एक ट्रक और रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया है। बताया गया कि इस घटना से कांवड़िया उग्र रूप धारण किए हुए हैं और वे रोडवेज बस में तोड़फोड़ करने वाले हैं।

सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, के साथ विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) जनेश्वर गिरी, कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल रोहित तत्काल मौके पर रवाना हुए। उनके पहुंचने तक कांस्टेबल नरेश कुमार भी झबरेड़ा तिराहा से अपने साथियों के साथ मौके पर आ गए थे।

मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने देखा कि एक्सीडेंट में ट्रक संख्या DL 1 NA 0526 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था और रोडवेज बस संख्या UK 08P 2016 का भी आगे का शीशा टूट गया था। दोनों वाहन दिल्ली की ओर से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इस घटना से ट्रक में सवार करीब 50 से 60 कांवड़ियों का समूह काफी आक्रोशित था।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी सूझबूझ और हिकमत अमली से काम लिया। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी और उनके साथियों ने आक्रोशित कांवड़ियों को धैर्यपूर्वक समझाया और उन्हें शांत किया। पुलिस की प्रभावी मध्यस्थता के बाद रोडवेज बस को बिना किसी तोड़फोड़ के सुरक्षित हरिद्वार की ओर रवाना किया गया। इसी प्रकार, कांवड़ियों को भी समझा-बुझाकर, शांत करके उनके गंतव्य हरिद्वार की ओर भेजा गया।

पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई से मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित हो पाई और एक बड़ी अप्रिय घटना होने से टल गई। इस पूरे मामले को सफलतापूर्वक निपटाने में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी और विशेष पुलिस अधिकारी जनेश्वर गिरी ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस की इतनी शीघ्रता से मौके पर पहुंचने और स्थिति को संभालने की काबिलियत की आसपास के आमजन और वहां से गुजरने वाले लोगों ने तहे दिल से सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के प्रयासों की जमकर तारीफ की।

पुलिस टीम 

  • अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
  • विशेष पुलिस अधिकारी जनेश्वर गिरी
  • कांस्टेबल प्रदीप कुमार
  • कांस्टेबल रोहित कुमार
  • कांस्टेबल नरेश कुमार
  • पीआरडी फेसुजमा