18 July 2025

यातायात नियमों के उल्लघंन पर वसूला 1.67 लाख का जुर्माना

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 269 वाहन का चालान कर 1.67 लाख का अर्थदंड वसूल किया।

चमोली जिले में मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न से उत्पन्न हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे वाहनो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर खास फोकस करते हुए 269 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 1,67,500 का अर्थदंड वसूला।

चमोली पुलिस ने सभी लोगों से अनुशासन और शांति बनाते हुए वाहन चलाने की अपील की है। कहा कि धार्मिक यात्रा के दौरान ध्वनि प्रदूषण और खतरनाक ड्राइविंग से परहेज़ करें। मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न न केवल कानूनन प्रतिबंधित हैं अपितु यह दूसरों की शांति और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हैं।

 

You may have missed