बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज तहसील परिषद, बागेश्वर में निर्माणाधीन सभागार भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गति, गुणवत्ता, एवं सामग्री की उपयुक्तता की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री का गहन परीक्षण किया जाए तथा कार्य तय मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनाए जा रहे भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों की गुणवत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि जनता को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके। उन्होंने निर्माण स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा मानकों एवं श्रमिकों की कार्य स्थितियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि नियमित रूप से निर्माण कार्यों की निगरानी की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उपस्थित RWD अधिशासी अभियंता संजय भारती ने बताया कि अगस्त के अंत तक भवन का निर्माण पूरा करा दिया जाएगा।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी