उत्तरा प्रदेश : बिंदौरा गांव, थाना मसौली (बाराबंकी) के पास बुधवार सुबह लखनऊ-बहराइच हाईवे किनारे एक महिला की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव वर्दी में था और नेम प्लेट पर ‘विमलेश’ नाम अंकित था, लेकिन पीएनओ नंबर गायब था, जिससे उसकी असल पहचान को लेकर संशय बना हुआ है। शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया, जिसे लेकर दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मसौली थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका की पैंट शव के पास पड़ी थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहनाया।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की पुष्टि में जुटी है कि क्या शव वाकई किसी महिला पुलिसकर्मी का है या वर्दी में महज भ्रम पैदा किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई और वह कौन थी। पुलिस ने संबंधित थानों से महिला कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी भी तलब की है।
More Stories
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के किये दर्शन, मंदिर व्यवस्थाओं तथा गुप्तकाशी व रूद्रप्रयाग विश्राम गृहों एवं कार्यालय का किया निरीक्षण
डॉ. आशुतोष पंत के नेतृत्व में ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी, थाना बनबसा पुलिस व एसओजी ने 100 ग्राम से अधिक MDMA ड्रग्स के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार