गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को होने जा रही मतगणना के लिए सभी नौ ब्लॉकों में 83 टेबल लगाए गए है। मतगणना की सभी तैयारियां चाक चौबंद कर दी गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चमोली जिले के दशोली, जोशीमठ, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैण, नारायणबगड, थराली तथा देवाल ब्लॉक मुख्यालयों पर गुरूवार को होगी। इसके लिए सभी ब्लॉकों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से विकास खंड मुख्यालयों पर मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में सभी 9 विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना के लिए कुल 83 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के कार्य को सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से संपादित करने के लिए 93 मतगणना सुपरवाइजर और 972 मतगणना सहायकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
More Stories
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के किये दर्शन, मंदिर व्यवस्थाओं तथा गुप्तकाशी व रूद्रप्रयाग विश्राम गृहों एवं कार्यालय का किया निरीक्षण
डॉ. आशुतोष पंत के नेतृत्व में ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी, थाना बनबसा पुलिस व एसओजी ने 100 ग्राम से अधिक MDMA ड्रग्स के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार