देहरादून: फेमिना महिला संस्था हरबजवाला में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में रंग-बिरंगी सांस्कृतिक छटा बिखरी। यह कार्यक्रम संयोजिका नंदा सुंदरियाल के प्रयासों से भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अदिति, पार्षद मंजू कौशिक किरण राणा उपस्थित रहे। दोनों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और महिलाओं को आत्मनिर्भरता व सामाजिक सहभागिता की दिशा में प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें तंबोला, ग्रुप डांस, सोलो डांस और मिस तीज प्रतियोगिता प्रमुख रहीं।
🔸 ग्रुप डांस प्रतियोगिता में दिव्य योग समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
🔸 मिस तीज (30-50 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान: पूजा जोशी।
द्वितीय स्थान: हिमानी।
तृतीय स्थान: ममता पाठक ने हासिल किया।
🔸 मिस तीज (50-60 आयु वर्ग) में
प्रथम स्थान: उषा रावत
🔸 तंबोला प्रतियोगिता में चंदा और सोनिया ने शानदार जीत दर्ज की।
इस अवसर पर “शिव-गौरा” की भक्ति से सराबोर एक मनमोहक प्रस्तुति भी हुई, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
पूरे आयोजन में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीतों की गूंज और मिलनसारिता की अनुभूति ने इस तीज उत्सव को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती नंदा सुंदरियाल ने कहा, कि “ऐसे आयोजन महिलाओं को आपसी जुड़ाव और आत्मबल देने का माध्यम बनते हैं। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और भव्य रूप में करते रहेंगे।”
More Stories
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी, मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में सीएम धामी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 4 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के स्कूलों में अवकाश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 205 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ