नैनबाग : नैनबाग क्षेत्र में आज सुबह एक पिकअप वाहन के यमुना नदी में गिरने से भीषण हादसा हो गया। सेब से लदा यह वाहन सुमन क्यारी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे नदी किनारे जा गिरा, जिसमें सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब छह बजे उस वक्त हुआ जब पिकअप वाहन उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से सेब लेकर विकासनगर की तरफ जा रहा था। सुमन क्यारी के पास पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे यमुना नदी किनारे जा गिरा।
हादसे में घायल हुए चारों व्यक्तियों को तत्काल रेस्क्यू कर उपचार के लिए नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर विकासनगर के लिए रेफर कर दिया है।
कैंपटी थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
More Stories
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी, मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में सीएम धामी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 4 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के स्कूलों में अवकाश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 205 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ