देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मानसून का ज़ोर बढ़ने वाला है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की भी आशंका जताई गई है।
4 अगस्त 2025 का पूर्वानुमान
- नैनीताल, देहरादून और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
- टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
- राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
5 अगस्त 2025 का पूर्वानुमान
- नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
- राज्य के शेष सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
- राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
6 अगस्त 2025 का पूर्वानुमान
- नैनीताल, चम्पावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
- राज्य के शेष सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
- राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
7 अगस्त 2025 का पूर्वानुमान
- राज्य के देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
- राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
सावधान रहने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इन दिनों में सतर्क रहें। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। प्रशासन को भी अलर्ट रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी, मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में सीएम धामी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 4 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के स्कूलों में अवकाश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 205 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ