गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में सात परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।
चमोली जिले में उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए थे। लिखित परीक्षा को नकलविहीन और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस ने कड़ी चौकसी बरती थी। इसके चलते परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान ही अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग की गई। पुलिस सभी अभ्यर्थियों की हेंड हेर्ल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच करती रही। फिक्सिंग के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल, व्ल्यूटूथ डिवाइस आदि कोई परीक्षा केंद्र पर न ले जा सके। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्ती देखने को मिली। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुस्तक विक्रेता, स्टेशनरी तथा फोटो स्टेट की दुकानें भी इस दौरान बंद रही। सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
गोपेश्वर बाजार में बाजार बंद रहने के चलते ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों तथा स्टाफ के लिए भोजन एवं अल्पाहार व्यवस्था चुनौती बन गई थी। इस तरह के हालातों में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मियों तथा स्टाफ के लिए चाय व समोसे की निशुल्क व्यवस्था करवाई। इससे पुलिस कर्मियों को राहत मिली।
More Stories
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी, मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में सीएम धामी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 4 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के स्कूलों में अवकाश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 205 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ