गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के घिंघराण मोटर पर ब्रह्मसैण के पास सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और हंगामा कर रहे छह युवकों को पुलिस ने धरदबोचा है।
बीती सांय गोपेश्वर-घिंघराण सड़क मार्ग पर कुछ युवक ब्रह्मसैण के पास आपस में अभ्रद भाषा को प्रयोग कर मारपीट और हंगामा खड़ा कर सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैला रहे थे। सूचना मिलते ही गोपेश्वर थाना पुलिस से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर दोनों पक्षों को पुलिस समझाने बुझाने का प्रयास करती रही। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहे। इससे मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और आगे कोई घटना न होने देने के लिए दोनों पक्षों को काफी समझाया बुझाया। स्थिति बिगडती देख दोनों पक्षों को गोपेश्वर थाने लाया गया। थाने में भी समझाया गया लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 युवकों को धारा 170बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। इनमें जोशीमठ ब्लॉक के पोखनी गांव निवासी शिवम, मंडल घाटी के कुनकुली गांव निवासी सुमित, ग्वाड गांव निवासी अंकित, गोपेश्वर के अंकुश, नंदानगर के स्यांरी बंगाली निवासी भूपेंद्र सिंह तथा लंगसी के अभिषेक शामिल है।
More Stories
मॉनसून सत्र 2025 : हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, शिबू सोरेन को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी, मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में सीएम धामी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 4 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के स्कूलों में अवकाश