देहरादून: उत्तरकाशी जिले के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के दौरान राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह के वेतन को आपदा राहत कार्यों हेतु प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें।
मुख्यमंत्री धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं।
More Stories
इस रक्षाबंधन पर दें “The House of Himalayas” के जैविक और हस्तशिल्प उत्पादों का उपहार, रिश्तों में घोलें प्रकृति की मिठास
उत्तराखंड: दीपक बिजल्वाण की भाजपा में एंट्री से BJP नेताओं में खबलबली
क्या BJP में शामिल होंगे दीपक बिजल्वाण, विरोध में उतरे गंगोत्री-पुरोला के वर्तमान और पूर्व विधायक, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष को लिखा सामूहिक पत्र