देहरादून। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित गढ़वाली फिल्म “टिंचरी माई” का ट्रेलर और पोस्टर शनिवार को देहरादून में एक भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में फिल्म की संपूर्ण स्टारकास्ट, निर्देशक, निर्माता समेत कई स्थानीय कलाकार और सिनेमा प्रेमी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जब फिल्म का ट्रेलर स्क्रीन पर प्रस्तुत किया गया, तो दर्शकों ने उसमें दिखाई गई कहानी, पात्रों और भावनात्मक दृश्यों की सराहना की। फिल्म में गढ़वाली संस्कृति, हास्य और सामाजिक संदेश का सुंदर मिश्रण दिखाया गया है, जो हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ने का प्रयास करता है।
फिल्म के निर्देशक केडी उनियाला ने जानकारी दी कि “टिंचरी माई” एक प्रसिद्ध समाजसेविका के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने संघर्षों और सेवा भावना से समाज में एक अलग पहचान बनाई। यह फिल्म उनके प्रेरणादायक जीवन और समाज के प्रति समर्पण को पर्दे पर उतारने का प्रयास है।
निर्माताओं ने बताया कि “टिंचरी माई” को उत्तराखंड के साथ-साथ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिससे गढ़वाली सिनेमा को राष्ट्रीय पहचान मिले। पोस्टर लॉन्च के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।गढ़वाली फिल्म उद्योग को एक नई दिशा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से यह फिल्म मील का पत्थर साबित हो सकती है।
More Stories
पंचायत चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त, जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर “चौका” और 11 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध, धामी की रणनीति के आगे कांग्रेस पूरी तरह पस्त
अब मतदान के लिए नहीं नापनी पड़ेगी ज्यादा पैदल दूरी
ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए चमोली में 19 ने किए नामांकन, पढें कहां किसने किया