देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर शासन ने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में मुख्य वित्त अधिकारी के पद पर तैनात उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी विवेक स्वरूप को निदेशालय, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी से संबद्घ कर दिया है।विदित हो कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। पहले आईएएस रामविलास यादव को जेल, फिर उद्यान निदेशक बावेजा और आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक रहे अमित जैन को निलंबित कर उन्होंने सख्त संदेश दिया है।
इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर शासन ने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में मुख्य वित्त अधिकारी के पद पर तैनात उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी विवेक स्वरूप को निदेशालय, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी से अग्रिम आदेशों तक के लिए संबद्घ कर दिया है।
More Stories
डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक कुमाऊँ मंडल, निदेशक गढ़वाल मंडल, सहित निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी जिम्मेदारियां
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 10 कलस्टर व 07 पीएम- श्री स्कूल, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए ये निर्देश..
डेंगू की रोकथाम को लेकर मेयर की अध्यक्षता में बैठक, मेयर सुनील उनियाल गामा ने की सभी से ये अपील..