- विभागीय समन्वय से कार्यों को मिल रही गति
चमोली : जिला प्रशासन द्वारा थराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्वास कार्य निरंतर गति से संचालित किए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। सिंचाई विभाग द्वारा थराली एवं चैपड़ो के आवासीय परिसरों से मलबा हटाने हेतु 40 मजदूर तथा ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 18 मजदूर लगातार तैनात हैं।
जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों की तात्कालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अब तक 150 खाद्यान्न किट एवं 120 तिरपाल वितरित किए हैं। राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में 22 एवं प्राथमिक विद्यालय चैपड़ो में 39 आपदा प्रभावित व्यक्ति रह रहे हैं। इस प्रकार कुल 61 लोग राहत शिविरों में ठहरे हुए हैं।
मुख्य अभियंता (गढ़वाल) मनीष मित्तल द्वारा थराली डुंगरी मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया। मार्ग पर पूर्व में स्टार्ट पॉइंट के स्लाइड को साफ कर डम्पर के लिए खोला गया था, लेकिन कल रात की बारिश के बाद वह पुनः बंद हो गया, जिसे आज दिन तक खोला जा सका। मार्ग पर मलवा सफाई हेतु आज एक अतिरिक्त प्रोक्लेन मशीन लगाई गई और उक्त मशीन को सीधे ब्लॉक ऑफिस के नीचे वाले पॉइंट पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल के कार्यों में सड़क के किमी 0.700 पर मलबे की सफाई,ब्लॉक ऑफिस से पहले वाले पोर्शन (जल संसाधन ऑफिस के पास) को साफ करना तथा शाम तक मशीन को कोटदीप स्लाइड तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी तथा राहत एवं पुनर्वास कार्य पूर्ण संवेदनशीलता के साथ जारी रहेंगे।
More Stories
पौड़ी गढ़वाल की रोशमा देवी बनीं प्रेरणा, खेती से की आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश, “तीलू रौतेली पुरस्कार” से होंगी सम्मानित
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, निदेशक सहित 03 पाये गये अनुपस्थित
डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने कोटद्वार-सतपुली NH 534 का किया निरीक्षण, भूस्खलन और सड़क चौड़ीकरण को लेकर दिए सख़्त निर्देश, कहा- जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं