गोपेश्वर (चमोली)। श्री सती शिरोमणी अनसूया देवी की रथ डोली गुरूवार को गर्भगृह से निकलकर देवरा यात्रा को प्रस्थान करेगी। मंडल घाटी के खल्ला गांव की अनसूया देवी रथ डोली गुरूवार को देवरा यात्रा को प्रस्थान करेगी। इसके तहत प्रातः देव डोली गर्भगृह से बाहर निकलेगी। पूजा अर्चना के पश्चात देवी देवरा यात्रा को प्रस्थान कर रात्रि विश्राम को अनसूया आश्रम पहुंचेगी। अनसूया देवी मंदिर में रात्रि प्रवास के पश्चात देव डोली शुक्रवार को वापस लौटेगी और अगले दिन केदारनाथ धाम की यात्रा के तहत गौरीकुंड पहुंचेगी। गौरीकुंड से केदारनाथ जाकर देव डोली प्रवास के पश्चात दूसरे दिन वापस लौटेगी। इसके तहत त्रियुगीनारायण, कालीमठ, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगी। बाद को देव डोली बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगी। आगामी 9 माह तक देव डोली देवरा यात्रा पर रहेगी।
देवरा यात्रा को लेकर खल्ला गांव में उत्साह का महौल बना हुआ है। इस धार्मिक आयोजन को गांव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। देव डोली की विदाई के अवसर पर बड़ी सख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित