कोटद्वार : नगर के एक वार्ड में बच्चों के साथ रामलीला देखने गई एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ये मामला बीते मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। मंगलवार रात पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उनकी 24 वर्षीय दिव्यांग बेटी मोहल्ले के बच्चों के साथ रामलीला देखने गई थी। तभी आमपड़ाव निवासी शराफत वहां पहुंचा और उसकी बेटी को खाने की चीज दिलाने के बहाने बहलाकर अपने साथ घर ले गया। घर जाकर उसने दरवाजा बंद कर दिया। जहां उसने युवती से दुष्कर्म किया। मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित