पोखरी (चमोली)। चन्द्रशिला पट्टी तथा हापला घाटी के गांवों में जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए किमोठा के प्रधान हरिकृष्ण किमोठी ने डीएम और डीएफओ से गुहार लगाई है।
बताते चलें कि चंद्रशिला पट्टी और हापला घाटी के गांवों इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक फैला हैं। इससे ग्रामीण फसलों की बर्बादी को लेकर हैरान परेशान हैं। किमोठा के प्रधान किमोठी ने इस समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी तथा केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि किमोठा, डुगर, बगथल, कांडई, रडुवा, जौरासी, तोणजी, मसोली, गुणम, पाटी जखमाला, नैल, नौली आदि गांवों में ं बंदरों, लंगूरों, सूअरों और भालुओं के आतंक से लोग परेशान हैं। दिनदहाड़े बंदरों और लंगूरों के झुंड खेतों और घरों में घुसकर फसलों और खाद्य सामग्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं। महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रात के समय सूअर और भालू खेतों में घुसकर सब्जियों और बची-खुची फसल को तबाह कर रहे हैं। प्रधान हरिकृष्ण किमोठी ने कहा कि इस तरह के हालातों से लोगों का खेती से मोह भंग होता जा रहा है। उंन्होनें कहा कि जंगली जानवरों से निजात दिलाकर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित