देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का उनकी जन्म जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया है। सीएम ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा भारत रत्न स्व. पंत एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक थे। उन्होंने कहा कि पंडित पंत ने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगार प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि हिंदी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने तथा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं देश के गृहमंत्री रहते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में भी उनकी महती भूमिका रही। उनका संघर्षशील एवं प्रेरणादायी नेतृत्व देशवासियों के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
More Stories
डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक कुमाऊँ मंडल, निदेशक गढ़वाल मंडल, सहित निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी जिम्मेदारियां
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 10 कलस्टर व 07 पीएम- श्री स्कूल, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए ये निर्देश..
डेंगू की रोकथाम को लेकर मेयर की अध्यक्षता में बैठक, मेयर सुनील उनियाल गामा ने की सभी से ये अपील..