उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय में एक रेस्टोरेंट में युवक द्वारा रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को हंगामा मच गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी तैयार करते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और मंडी क्षेत्र सहित कई दुकानों को बंद कराया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
शांत माने जाने वाले उत्तरकाशी मुख्यालय में इस तरह की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। जनपदवासियों और विभिन्न धार्मिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कोलोप्रोक्टोलाॅजी स्टडीज पर दो दिवसीय कार्यक्रम में जुटे विशेषज्ञ, लेज़र तकनीक और स्टैपलर तकनीक के मेडिकल पक्ष को समझाया
उत्तराखंड में दंत चिकित्साधिकारियों को मिला एसडीएसीपी का लाभ, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने जारी किए आदेश