गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के नवनियुक्त जिलाधिकारी गौरव कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना कर बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रिवर फ्रंट विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल से धाम में किए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और ब्रह्मकपाल क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एराइवल प्लाजा का भी निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने को कहा। बदरीनाथ भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तीर्थ पुरोहित एवं पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भेंट की और उनकी समस्याओं सुनकर जल्द ही समाधान का भरोसा दिया।
इससे पूर्व डीएम गौरव कुमार के मंदिर पहुंचने पर बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया तथा उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, तहसीलदार महेंद्र आर्य, अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कोलोप्रोक्टोलाॅजी स्टडीज पर दो दिवसीय कार्यक्रम में जुटे विशेषज्ञ, लेज़र तकनीक और स्टैपलर तकनीक के मेडिकल पक्ष को समझाया
उत्तराखंड में दंत चिकित्साधिकारियों को मिला एसडीएसीपी का लाभ, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने जारी किए आदेश