1 November 2025

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन

देहरादून : पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा 31 अक्टूबर, 2025 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राज्य के प्रत्येक थाना स्तर पर “RUN FOR UNITY” कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवेज तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरूणा भारती के दिशा निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी देहरादून सतीश चन्द्र घिल्डियाल के नेतृत्व में आज 31 अक्टूबर ,2025 को थाना जीआरपी देहरादून द्वारा “RUN FOR UNITY” कार्यक्रम के अन्तर्गत समय 08.30 बजे रेलवे रोड देहरादून पर 03 किलोमीटर RUN FOR UNITY” मैराथन दौड का आयोजन किया गया ।

जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज लख्खी बाग देहरादून की लगभग 50 छात्राओं , राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज लख्खीबाग देहरादून के शिक्षकगण, आरपीएफ देहरादून, रेलवे विभाग देहरादून, ब्रहम कुमारी संस्था के सदस्यों व अन्य सहित लगभग 150 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उपरोक्त “RUN FOR UNITY” दौड होटल ली रॉय से शुरु हुई यह 3 किलोमीटर लंबी “RUN FOR UNITY” निरंकारी भवन से होकर वापस होटल ली रॉय पहुँची । कार्यक्रम के आयोजन के समय आगे व पीछे “RUN FOR UNITY” एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो युक्त बैनर एवं हाथों में तख्ती ली गयी व राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई , जिसमें बच्चों से लेकर पुलिस कर्मियों तक सभी ने हाथ उठाकर देश की एकता बनाए रखने का संकल्प दोहराया । मंच से गूंजती आवाजें – “मैं भारत की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लेता हूँ ”- मानों हर दिल में देशभक्ति की ज्वाला भर रही थीं । “RUN FOR UNITY” मैराथन दौड के विजेताओं को तदनुसार मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गये । उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले करने वाले छात्र-छात्राओं व अन्य प्रतिभागियों को कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात फूड पैकेट व सूक्ष्म जलपान करवाया गया आदेशानुसार उक्त कार्यक्रम की विडियों एवं फोटोग्राफी की गयी ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी गण व टीमें

  •  स्वप्निल मुयाल -पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार
  •  सतीश चन्द्र घिल्डियाल – थानाध्यक्ष थाना जीआरपी देहरादून मय टीम
  •  पंकज यादव – प्रभारी आर0पी0एफ0 पोस्ट देहरादून मय टीम
  •  सरिता प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज लख्खीबाग देहरादून
  •  प्रमोद कुमार – अक्ष्यक्ष ब्रहमकुमारी संस्था , देहरादून
  •  पीसी कुलाश्री – सेवानिवृत पुलिस अधिकारी उत्तराखण्ड पुलिस
  •  विनोद कुमार ध्यानी – सेवानिवृत प्रार्धानाचार्य
  •  108 एम्बुलेंस सर्विस मय टीम