देहरादून। एसआरएचयू ने “विश्वास, परिवर्तन और कल: 2050 के लिए हमें जिस विज्ञान की आवश्यकता है” विषय के अंतर्गत शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस 2025 मनाया। डॉ. एस.पी. डोभाल, निदेशक, आईटीएम-डीआरडीओ, मसूरी ने मुख्य भाषण दिया और छात्रों को राष्ट्रीय विकास के लिए दूरदर्शिता, निष्ठा और नेतृत्व के साथ विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ. विजेंद्र चौहान और एसआरएचयू की अनुसंधान निदेशक डॉ. बिंदु डे ने भी अपने विचारोत्तेजक भाषण दिए। इस समारोह ने विज्ञान के माध्यम से ज्ञान, नवाचार और शांति को आगे बढ़ाने के लिए एसआरएचयू की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

More Stories
पाँच वर्ष की जागरूकता यात्रा : 18 नवंबर को नशा मुक्त भारत अभियान का उत्सव
देहरादून में भूकंप मॉकड्रिल : आपदा से निपटने को जिला प्रशासन परखेगा अपनी तैयारी
OpenAI ने लॉन्च किया चैटजीपीटी के लिए ChatGPT-5.1 एडवांस्ड वर्जन, इसलिए है खास