देहरादून : एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन मे थाना प्रभारियों को गैर हाजिर चल रहे वांछित वारण्टी को शीघ्र-अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मे थाना जीआरपी देहरादून पर एक टीम गठित की गयी । वांछित वारण्टी न्यायालय देहरादून में थाना जीआरपी देहरादून के वर्ष 2013 में पंजीकृत एक मुकदमें में गैर हाजिर चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2025 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे वारण्टी राजू उर्फ राशिद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र करीब – 35 वर्ष सम्बन्धित वाद सं. – 2587/13 मु.अ.सं.- 15/2013, धारा- 379/411 भादवि चालानी थाना जीआरपी देहरादून को ब्रहमपुरी पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
राजू उर्फ राशिद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र करीब – 35 वर्ष ।
अपराध विवरण
- वाद सं.- 2587/13 मु.अ.सं.- 15/2013, धारा- 379/411 भादवि चालानी थाना जीआरपी देहरादून ।
- मु.अ.सं.-44/13 धारा 147/452/323/504/506 भादवि चालानी थाना पटेलनगर देहरादून।
- मु.अ.सं.-299/13 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना पटेलनगर देहरादून ।
- मु.अ.सं.-10/22 धारा 2(B)(1)/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना जीआऱपी देहरादून ।
- मु.अ.सं.-253/18 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोतवालीनगर देहरादून ।
- मु.अ.सं.-01/19 धारा 25/4 A.Act चालानी थाना कोतवालीनगर देहरादून ।
- मु.अ.सं.-622/21 धारा 25/4 A.Act चालानी थाना पटेलनगर देहरादून ।
- मु.अ.सं.-04/22 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना जीआऱपी देहरादून ।
- मु.अ.सं.-05/22 धारा 25/4 A.Act चालानी थाना जीआऱपी देहरादून
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला, थाना जीआरपी देहरादून ।
- हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा, थाना जीआरपी देहरादून ।
- हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, थाना जीआरपी देहरादून ।

More Stories
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने दी जानकारी
पाँच वर्ष की जागरूकता यात्रा : 18 नवंबर को नशा मुक्त भारत अभियान का उत्सव
देहरादून में भूकंप मॉकड्रिल : आपदा से निपटने को जिला प्रशासन परखेगा अपनी तैयारी