- जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।
- जनपद में चल रहे सफाई अभियान कार्य का जिलाधिकारी स्वयं कर रहे निगरानी तथा विगत दिन स्वयं जीरो ग्राउंड पर पहुंचकर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा।
- राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान।
- मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।
हरिद्वार : मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर पहुंचकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरंतर निगरानी करते हुए क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ बनाए,जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में आठवें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान।
खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि विगत दिन जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में बहादराबाद पार्किंग स्थल पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया इसके साथ ही सफाई व्यवस्था की गई तथा सभी व्यापारीयो के प्रतिष्ठानों को साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए तथा खुले में कूड़ा ना फेंकने की अपील भी की गई। अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि रुड़की बाईपास नियर कोर कॉलेज एवं दुधाधारी फ्लाईओवर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई कराई गई।
ईओ नगर पंचायत झबरेड़ा ने अवगत कराया है कि आज नगर पंचायत झबरेड़ा के क्षेत्रांतर्गत गुरुकुल नारसन मार्ग एवं देवबंद मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। ईओ मंगलौर उत्तम नेगी ने अवगत कराया है कि मंगलौर हरिद्वार मार्ग पर साफ सफाई कराई गई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत खानपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत खानपुर एवं प्रहलादपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें 12 कुंटल कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है।











More Stories
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश: प्रदेशभर के ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव के साथ ही रेन बसेरों में हों पुख़्ता व्यवस्था
डीएम गौरव कुमार ने ली बीआरओ, एनएचआईडीसीएल एवं रेलवे परियोजना की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय ने विश्व समयपूर्व जन्मदिवस 2025 को नुक्कड़ नाटक और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मनाया